योगी सरकार सबसे पहले लागू करेगी CAA, केंद्र से मिलने वाली डिटेल्स का है इंतजार

योगी सरकार सबसे पहले लागू करेगी CAA, केंद्र से मिलने वाली डिटेल्स का है इंतजार

LUCKNOW : CAA यानि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में भले ही बवाल मचा हो लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस सबसे पहले लागू करने का फैसला किया है। योगी सरकार CAA पर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन और उसके डिटेल्स का इंतजार कर रही है। केंद्र सरकार की तरफ से डिटेल्स जारी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार इसे लागू कर देगी। 

योगी सरकार में मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि हमारी सरकार देश में सबसे पहले CAA को लागू करना चाहती है। केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसका डिटेल्स मिलते ही हम राज्य में इसे लागू कर देंगे। योगी सरकार ने CAA को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने सभी जिलों के डीएम को यह निर्देश दिया है कि साल 2014 के पहले से रह रहे लोगों को सूचीबद्ध किया जाए। जिलाधिकारियों को शरणार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। हालांकि सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई लिखित आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के डीएम ने इसका ब्योरा भी राज्य सरकार को भेज दिया है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 40 सज्जाद शरणार्थियों की डिटेल योगी सरकार ने अब तक जुटा ली है। इन सभी को CAA के तहत नागरिकता दी जानी है।