DESK: कॉलेज की छात्राओं ने अपने ही प्रिंसिपल और 2 शिक्षकों के खिलाफ यौनशोषण का आरोप लगाया है. यही नहीं पांचों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि तीनों ने कई छात्राओं के साथ रेप भी कर चुके हैं. लेकिन डर और शर्म से किसी पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यह मामला यूपी के बांदा जिला परिषद कृषि विवि का है.
पुलिस ने कहा-बाकी छात्राओं का लिया जाएगा बयान
इस मामले पर पुलिस ने कहा कि फिलहाल एक छात्रा की शिकायत उनके पास आई है. इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. बाकी छात्राओं से बात कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
शिक्षकों के शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने दी धमकी
छात्रा ने पुलिस से जो आवेदन दिया है उसमें लिखा है कि जब दोनों शिक्षकों की हरकत की जब उनसे प्रिंसिपल से शिकायत की तो वह कार्रवाई करने के बदले मुझे भी धमकी देने लगे. शिक्षकों की हरकत से लड़कियों में डर का माहौल बना हुआ है. वही, पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.