रेप और छेड़खानी करने वालों की अब खैर नहीं, CAA की तर्ज पर लगेगा पोस्टर

रेप और छेड़खानी करने वालों की अब खैर नहीं, CAA की तर्ज पर लगेगा पोस्टर

DESK: महिलाओं के साथ छेड़खानी और रेप करने वालों के लिए अब यूपी में खैर नहीं है. आरोपियों का पोस्टर सीएए की तर्ज पर पूरे शहर में लगाया जाएगा. यह नहीं पकड़े जाने पर महिला अधिकारी ही दंडित करेगी. इसको लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है. 

चलेगा ऑपरेशन दुराचारी

सीएम योगी ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे रेप, छेड़खानी जैसे अपराध को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन दुराचारी के जरिये महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और अपराध करने वालों का चौराहों पर पोस्टर लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

अपराध छुपाने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

महिलाओं के खिलाफ अपराध होता है. अगर कोई अधिकारी उसे छुपाने की कोशिश करेंगे तो पुलिस कर्मियों, चौकी इंचार्ज, इंस्पेक्टर और सीओ सीधे जिम्मेदार होंगे. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि, महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित करवाया जाए. वही, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि अपराध में कमी आई. सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लूट, रेप, हत्‍या और डकैती जैसे अपराधों में 99 फीसदी गिरावट आई है.