यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 17 मई तक जारी रहेगी पाबंदियां

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 May 2021 12:18:38 PM IST

यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 17 मई तक जारी रहेगी पाबंदियां

- फ़ोटो

DESK: कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए यूपी में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में 17 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। पहले 10 मई तक ये पाबंदिया लागू थी।    


उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में जारी लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है। वही रिकवर मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 847 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34 हजार 731 मरीज डिस्चार्ज हो गये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया है।