DESK : सिपाही को घर जाने की छुट्टी चाहिए थी, लेकिन अधिकारी देने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद गुस्साए सिपाही ने अपने अधिकारी को ही गोली मार दी और फिर खुद को सूट कर लिया. दोनों की हालत गंभीर है.
मामला यूपी के बदायूं का है. गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बदायूं जिले के कोतवाली थाने में छुट्टी को लेकर सिपाही और एसएसआई के बीच विवाद इतना बढ़ गया सिपाही ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से एसएसआई को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार लिया. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है. एसएसआई की हालत नाजुक है.
बताया जाता है कि कोतवाली थाने में तैनात सिपाही ललित कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद उसे 3 दिन की छुट्टी मिली, लेकिन वह ज्यादा छुट्टी चाहता था. इसी बात को लेकर कोतवाली थाना में तैनात एसएसआई राम अवतार से उसका विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से एसएसआई को दो गोलियां मार दी और एक गोली खुद को भी मार लिया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.