1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jan 2020 08:47:49 AM IST
- फ़ोटो
LUCKNOW : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। उत्तर प्रदेश में शराब को पहले से और ज्यादा सर्व सुलभ बनाते हुए योगी सरकार ने पांच सितारा होटलों को बड़ी छूट दे दी है। योगीराज में अब सुबह 4 बजे तक फाइव स्टार होटलों में शराब परोसी जाएगी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के बड़े शहरों में रात 2 बजे तक और फाइव स्टार होटलों में सुबह 4 बजे तक बार खुले रखने का फैसला लिया है। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बार मे समय सीमा एक घंटे बढ़ाई गई है। गाजियाबाद और नोएडा मे बार नगर निगम के अंतर्गत आते हैं। फाइव स्टार होटल के मामले में यह समय सीमा दो घंटे बढ़ाई गई है। नया टाइम टेबल 1 अप्रैल से लागू होगा। हालांकि इसके लिए बार और होटलों को अतिरिक्त फीस देनी होगी। सरकार ने आबकारी से राजस्व बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया है।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद नीतीश सरकार लगातार पड़ोसी राज्यों से यह अपील करती रही है कि वह बिहार से लगने वाली सीमा के आसपास शराब की बिक्री ना करें। क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी बिहार इस मामले को उठा चुका है। बिहार को पड़ोसी राज्यों की तरफ से आश्वासन तो मिलता रहा है लेकिन योगी सरकार के इस फैसले का असर बिहार पर भी थोड़ा बहुत जरूर पड़ेगा।