LUCKNOW: नए साल के पहले दी दिन योगी सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई हैं. सरकार ने 28 पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है.
कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को बदला गया है. सिद्धार्थनगर की सीडीओ हर्षिता माथुर को गोरखपुर का सीडीओ बनाया गया है. गौरी शंकर प्रियदर्शी को कमिश्नर अलीगढ़, गौरव दयाल को कमिश्नर चित्रकूट और मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया. रौशन जैकब को सचिव खनन बनीं हैं. अनुराग श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव नमामि गंगे, अनीता सिंह को प्रमुख सचिव पंचायतीराज, दिनेश चंद्र को सचिव सार्वजनिक उद्यम, गोविंद राजू को निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया है. इनमें कई अधिकारियों को प्रमोशन के साथ तबादला किया गया है.
पीसीएस अफसरों के हुए तबादले
अविनाश सिंह को सीडीओ मिर्जापुर, राम निवास शर्मा को विशेष सचिव गृह विभाग, रितु पुनिया अपर जिलाधिकारीप्रशासन बदायूं, ब्रजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद, राम सहाय यादव को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इन पीसीएस ऑफिसरों समेत 28 का तबादला हुआ है.