यूपी के मोस्टवांडेट राजन तिवारी ने खुद को बताया निर्दोष, अतीक हत्याकांड को लेकर कही ये बात

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Tue, 25 Apr 2023 12:37:14 PM IST

यूपी के मोस्टवांडेट राजन तिवारी ने खुद को बताया निर्दोष, अतीक हत्याकांड को लेकर कही ये बात

- फ़ोटो

MADHEPURA: उत्तर प्रदेश पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल बिहार के बाहुबली राजन तिवारी मंगवार को मधेपुरा स्थित सिंघेश्वर स्थान पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद चर्चा में आए राजन तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राजन तिवारी ने कहा है कि यूपी में उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।


यूपी पुलिस की मोस्टवांडेट की लिस्ट में शामिल हुए राजन तिवारी ने कहा है कि उनके ऊपर उत्तर प्रदेश में कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है और जो भी बातें कहीं जा रही हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। जो मुकदमे थे वे खत्म हो गए हैं, एक-दो राजनीतिक मुकदमे रह गए हैं। जहां तक लिस्ट की बात हो रही है तो यूपी की पुलिस को जांच करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करे अगर दोष साबित होता है तो वे सजा के लिए तैयार हैं। 


वहीं अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर उठ रहे सवाल पर राजन तिवारी ने कहा कि एक अपराधी को किसी दूसरे अपराधी ने मारा है। पुलिस ने उन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सरकार सख्ती से काम कर रही है और जो लोग भी दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब उमेश पाल की हत्या हुई उस वक्त तो किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस घटना में पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई, उनके परिवार के बारे में किसी ने नहीं सोचा। यूपी पुलिस के उन दोनों जवानों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।