Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Apr 2021 04:07:50 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. लोग अपनों को अंतिम समय में कंधा देना तो दूर उसका चेहरा देखना भी मंजूर नहीं कर रहे हैं. लोगों में इतना खौफ है कि समाज में ऐसी विषम परिस्थिति में भी कोई किसी का साथ नहीं दे रहा है. ताजा मामला यूपी के जौनपुर का है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर पत्नी की लाश लेकर घूमता रह गया लेकिन गांव में किसी ने उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुई यह घटना समाज को शर्मसार होने पर मजबूर कर दी है. इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि जौनपुर में मडियाहूं के कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. अस्पताल से एम्बुलेंस में शव को घर भेज दिया गया.
मौत होने की जानकारी होने पर गांव में कोई शव को कंधा देने वाला नहीं मिला और कोरोना संक्रमण के भय की वजह से बुजुर्ग तिलकधारी गांव वालों की बेरुखी और दुत्कार से आजिज आकर शव को किसी तरह साइकिल पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़ा. इसके कारण पति, पत्नी के मृत शरीर को साइकिल पर लादकर अकेला गांव के नदी के किनारे दाह संस्कार करने के लिए चल पड़ा. अभी नदी के किनारे चिता भी नहीं लगी थी कि गांव के लोगों ने शव जलाने से रोक दिया. आरोप है कि गांववालों ने कोरोना के भय से शव का अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया. साइकिल पर शव की तस्वीरें वायरल हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शव का अपने प्रयास से अंतिम संस्कार कराया.
इस वीभत्स घटना को लेकर मड़ियाहूं के एसपी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मदद के आगे आई. एम्बुलेंस का इंतजाम किया और मृतक महिला का रामघाट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया. उधर सीओ मड़ियाहूं संत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी. पुलिस ने तिलकधारी सिंह की सहायता की. शव के लिए गाड़ी का इंतजाम भी कराया गया. इसके अलावा अंतिम क्रिया के लिए शव को जौनपुर के रामघाट पर भेजवाया गया. पुलिसकर्मियों का प्रयास सराहनीय है.