1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 02:07:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK: यूपी के जेल में मंत्री जेके सिंह ने कहा कि देश में पढ़े लिखे लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं. नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है. नेता को विजनरी होना चाहिए.
डिग्री से कोई मतलब नहीं
सिंह ने कहा कि नेता के ज्ञान और डिग्री से कोई लेना देना नहीं होता है. मैं मंत्री हूं मेरे पास निजी सचिव, स्टाफ, विभाग, विभागाध्यक्ष है. जेल मुझे थोड़े ही चलाना होता है. जेल को अधीक्षक और जेलर को चलाना होता है. मुझे तो सिर्फ देखना है कि जेल में खाना बढ़िया बनना चाहिए. खाने का प्रबंध कैसा हो उसको देखना है. इसको लेकर विजन होना चाहिए.
सीतापुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान
सिंह एक यूपी के सीतापुर में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. इस दौरान ही इस तरह के बयान दिया. जेल मंत्री अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं. पिछले साल कहा था कि जेल के अधिकारियों को परेशान करने के लिए ही अपराधी वीडियो को वायरल कर देते है. सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.