उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत दो दर्जन पैसेंजर घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत दो दर्जन पैसेंजर घायल

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गोरखपुर रेलखंड पर गोंडा में रेल हादसा हुआ है। मनकापुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये। जिसके कारण अपरा-तफरी मच गयी। हादसे में 4 पैसेंजर की मौत की खबर आ रही है।


 इस हादसे में दो दर्जन लोग घायल हैं। बता दें कि बुधवार की रात 11.39 बजे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए चली थी। गुरुवार की दोपहर ढाई बजे ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। यह ट्रेन चंडीगढ़ से खुलकर गोरखपुर के रास्ते बिहार के सीवान और छपरा होते हुए कटिहार, किशनगंज के रास्ते डिब्रूगढ़ जा रही थी। 


लेकिन गोंडा में मनकापुर स्टेशन के पास ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान रेस्क्यू में लगे हैं। ट्रेन पर सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।