UP: BJP विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में थे एडमिट

UP: BJP विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में थे एडमिट

DESK: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की मौतें भी हो रही है। खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां बीजेपी के विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन हो गया।


रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी कुछ दिनों से बीमार थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बीजेपी विधायक के निधन से उत्तर प्रदेश के राजनितिक गलियारों में शोक की लहर है।


गौरतलब है कि इससे पहले औरैया से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना से निधन हो गया था। बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी पिछले 15 दिन से वे लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में कोमा में थे। पहले उन्हें कोरोना हुआ था इस दौरान वे ठीक भी हो गए थे लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।