अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत बना चैम्पियन, इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा कर पांचवां ख़िताब जीता

अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत बना चैम्पियन, इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा कर पांचवां ख़िताब जीता

DESK : भारत की अंडर-19 टीम ने वेस्टइंडीज़ की धरती पर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया एक बार फिर वर्ड चैम्पियन बन गई है. वेस्टइंडीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया. इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. 


इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने उसे सिर्फ 189 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए. 


जब मैच अपने आखिरी दौर में पहुंचा, तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था.


भारत ने कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्डकप?

•    साल 2000 – भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, कप्तान- मोहम्मद कैफ

•    साल 2008 – भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान- विराट कोहली

•    साल 2012 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- उन्मुक्त चंद

•    साल 2018 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- पृथ्वी शॉ

•    साल 2022 - भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, कप्तान- यश धुल