1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Jan 2021 04:15:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विधायक उमेश कुशवाहा को चुना गया. उमेश कुशवाहा महनार से जेडीयू के विधायक हैं. उमेश कुशवाहा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर मिलते ही जेडीयू ऑफिस के बाहर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
जेडीयू नेता और कार्यकर्ता फूलों की माला और मिठाई के डब्बे लेकर उन्हें बधाई देने के लिए खड़े नजर आये. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उमेश कुशवाहा के समर्थन में खूब नारेबाजी की. उनका कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का वे लोग ख़ुशी से स्वागत करते हैं.
बता दें कि आज हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की जिसे स्वीकार कर लिया गया और बाद में उमेश कुशवाहा को जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है.