उल्टा पड़ गया केजरीवाल का दांव: क्राइम ब्रांच ने नोटिस थमाकर तीन दिन में मांगा जवाब, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की जताई थी आशंका

उल्टा पड़ गया केजरीवाल का दांव: क्राइम ब्रांच ने नोटिस थमाकर तीन दिन में मांगा जवाब, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की जताई थी आशंका

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने पिछले दिनों यह आशंका जताई थी कि बीजेपी दिल्ली में उनके सात विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। बीजेपी पर आरोप लगाकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने जो दांव खेला था वह अब उल्टा पड़ गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को नोटिस देकर तीन दिन में बताने को कहा है कि वे 7 विधायक कौन हैं जिन्हें खरीदने की कोशिश की जा रही है।


दरअसल, पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर रही है और AAP के 7 विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच देकर सरकार गिराने की साजिश की जा रही है। सीएम केजरीवाल और आप के आरोप पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था।


दो फरवरी की शाम भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची थी लेकिन सीएम आवास की तरफ से नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया था। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम आप नेता आतिशी के घर भी गई थी लेकिन वहां भी नोटिस नहीं लिया गया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट गई थी। नोटिस स्वीकार नहीं करने पर दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को फिर से सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची।


पहले तो सीएमओ नोटिस लेने के लिए तैयार तो हो गया है लेकिन रिसिविंग देने को तैयार नहीं था लेकिन पांच घंटे के बाद क्राइम ब्रांच की टीम नोटस सौंपकर वापस लौट गई। दिल्ली पुलिस ने नोटिस को सीएम ऑफिस में सर्व किया है। इस नोटिस का जवाब अगले तीन दिन के अंदर मांगा गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछा है कि जो आरोप लगाया गया है, उसके सबूत क्या हैं? और उन सात विधायकों के नाम भी बताएं, जिनके आधार पर आरोप लगाए गए हैं।