लॉकडाउन में मौलवी ने मस्जिद में 30 लोगों को जुटाकर पढ़वाई नमाज, पुलिस ने किया FIR

लॉकडाउन में मौलवी ने मस्जिद में 30 लोगों को जुटाकर पढ़वाई नमाज, पुलिस ने किया FIR

DESK: लॉकडाउन में एक साथ भीड़ जुटाना मना है. फिर भी एक मौलवी ने मस्जिद में बुलाकर भीड़ जुटाया और सभी से नमाज पढ़वाया. जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने रोका. इस पर मौलवी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. पुलिस ने मौलवी पर केस दर्ज कर लिया है. यह घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन की है. 

मस्जिद से लोगों को निकाला बाहर

पुलिस ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे करीब 30 लोगों को बाहर निकाला और मस्जिद का ताला लगवाया. बताया रहा है कि आगर रोड स्थित गांधीनगर में मोहम्मद मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़ाने की सूचना लोगों को मिली तो तुरंत लोगों ने मिलीपटवारी ने चिमनगंज मंडी की पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकले के लिए बोलने लगी.

मौलवी ने पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार

पुलिस ने मस्जिद से सभी लोगों को बाहर जाने को बोला तो मौलवी हाजी मोहम्मद युनूस वफाती खान पुलिस पर भड़क गया और पुलिस के साथ ही दुर्व्यवहार करने लगा. जिसके बाद पुलिस लॉकडाउन और कर्फ्यू तोड़ने को लेकर मौलवी पर केस दर्ज किया है. मौलवी जबरन लोगों की जान खतरे में डालकर मस्जिद बुलाया था. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर लॉकडाउन के दौरान भीड़ जुटाने पर कार्रवाई हो चुकी है.