DESK: जहरीली शराब पीने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. यह घटना उज्जैन जिले के तीन थाना इलाकों में घटी है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच का आदेश दे दिया हैं.
कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
जिन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है उस थाना क्षेत्र के कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. खाराकुआं थाना के थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वही, पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. शराब पीने वाले मजदूरों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी रोज शराब का पाउच पीते थे. घटना के दिन भी सभी ने शराब पी थी.
एसआईटी टीम गठित
9 मजदूरों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की जांच के लिए आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. उसके साथ ही सीएम ने घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दे दिया है. शिवराज ने अधिकारियों को कहा है कि नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले. इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करें.