1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Jul 2021 09:41:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: उद्योग विभाग के दो वरीय पदाधिकारियों का विदाई समारोह शुक्रवार को हुआ। उद्योग विभाग के विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह स्थानांतरित हुए हैं तो करीब 30 साल से उद्योग विभाग में कार्यरत तकनीकी विकास निदेशालय की अपर निदेशक सरिता चौधरी आज सेवानिवृत्त हुई हैं।

उद्योग विभाग के दो वरीय पदाधिकारियों के विदाई कार्यक्रम में खुद बिहार के बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल हुए। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इन दोनों के आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों ही पदाधिकारियों का उद्योग विभाग के कार्यों के बेहतरीन संचालन में बड़ा योगदान रहा है। विभाग में उनके कामों को बहुत याद किया जाएगा। विदाई कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा समेत अन्य कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्योग विभाग के विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह और तकनीकी विकास निदेशालय की अपर निदेशक सरिता चौधरी को कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने भी शुभकामना दी।
