दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक Bihar Politics: काले कपडे पर आमने-सामने नीतीश-रोहिणी, लालू की बेटी ने सीएम को बता दिया हिटलर
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 12 Dec 2024 04:46:39 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक प्राइवेट नर्सिंग होम का उद्घाटन करने वैशाली पहुंचे थे। गुरुवार को महुआ में हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लालू प्रसाद पहुंचे थे उधर उनके बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महुआ विधानसभा सीट को लेकर ट्वीट कर दिया। महुआ विधानसभा सीट को लेकर यह दावा किया कि महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है। मेरा शरीर कही भी रहे लेकिन आत्मा महुआ में ही रहता है।
बता दें कि महुआ के वर्तमान विधाय राजद के मुकेश रौशन हैं। जब लालू यादव के हाजीपुर पहुंचने की सूचना मिलते ही महुआ विधायक मुकेश रौशन उन्हें रिसिव करने हाजीपुर के राम आशीष चौक पहुंच गये। इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महुआ थाना क्षेत्र के जवाहर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लालू ने दीप प्रज्जवलित कर प्राइवेट नर्सिंग होम का उद्गाटन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद राम, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी समेत आरजेडी के कई नेता मौजूद थे। लालू के वैशाली आने की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी थी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये।
बता दें कि बीते दिनों समस्तीपुर के हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने हसनपुर सीट से बदले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था। जिसके बाद सीट जाने के डर से महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर होने लगे। कहने लगे की तेजप्रताप लालू प्रसाद के बेटे हैं उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं?
चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलने लगे कि चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनीक चलाएंगे। जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। महुआ विधानसभा सीट को लेकर तेजप्रताप यादव ने फिर वही बात दोहराई होते हुए कहा है कि महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है..मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया.मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है।
बिहार में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में विधानसभा सीटों पर दावे भी ठोके जाने लगे हैं। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीते दिनों महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था। अभी वो हसनपुर के विधायक हैं। तेजप्रताप यादव की इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की खूब चर्चा होने लगी। यह बात जब महुआ के वर्तमान विधायक रौशन कुमार को पता चला तो वो बीच सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगे। तेजप्रताप के ऐलान के बाद महुआ सीट से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को उनकी सीट जाने का अब डर सता रहा है।
उनका डर वाजिब भी है क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल का कोई अन्य नेता यह बात नहीं कह रहा है बल्कि पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने यह ऐलान किया है। अब तो वो लगातार इस तरह की बातें कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक बार फिर यह लिखा कि.. "महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है..मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया.मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है @TejYadav14 @yadavtejashwi @RJDforIndia @laluprasadrjd"