महाराष्ट्र में आज से ठाकरे 'राज', उद्धव ठाकरे की होगी ताजपोशी, शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता

महाराष्ट्र में आज से ठाकरे 'राज', उद्धव ठाकरे की होगी ताजपोशी, शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता

MUMBAI: महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे की ताजपोशी होगी. राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ ग्रहण होगा. वह इस पद पर काबिज होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं महाराष्ट्र में सिर्फ एक डिप्टी सीएम होगा जो एनसीपी से होगा. 


सरकार गठन को लेकर हुई बैठक के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बैठक में तीनों दलों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे वहीं एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण शपथ लेंगे. बड़ी बात यह है कि नई सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम नहीं होंगे. 


उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण में आने के लिए न्योता दिया है. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को बधाई दी. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता देने का भरोसा दिया है.