MUMBAI: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि 2014 तक नीतीश कुमार हमारे साथ थे. उस समय उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सेक्युलर चेहरा चाहिए तो आखिर उसके बाद क्या हुआ. बिहार की जनता इस बार सोच समझकर वोट करें.
बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर भड़के
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा बिहार के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में देने वाले चुनावी घोषणा पत्र पर भी पलटवार किया है. ठाकरे ने कहा कि बाकी राज्यों के लोग क्या कजाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं. बीजेपी को संकट की घड़ी में भी शर्म नहीं आती है और इस तरह गंदी राजनीति करती है.
बिहार के बेटा के लिए महाराष्ट्र के बेटे को किया गया बदनाम
ठाकरे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को बिहार का बेटा और न्याय दिलाने के लिए मुहिम चलायी गई. मैं मानता हूं कि वह बिहार के बेटा थे, लेकिन इसको लेकर महाराष्ट्र के बेटे को बदनाम करने की साजिश की गई. बता दें कि इस केस में उनके बेटे का नाम भी उछाला गया था. जिसके बाद शिवसेना के नेता भड़के हुए थे. यही कारण था कि बिहार सरकार से लेकर बिहार पुलिस पर निशाना साध रहे थे.