उदयपुर कांड के आरोपियों पर फूटा भीड़ का गुस्सा, कोर्ट में पेशी के दौरान हुई पिटाई

उदयपुर कांड के आरोपियों पर फूटा भीड़ का गुस्सा, कोर्ट में पेशी के दौरान हुई पिटाई

DESK: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस हत्याकांड के चार आरोपियों को आज एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। तभी आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया। अब इन आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है। 


आरोपियों की पेशी के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। आरोपियों को जब पुलिस की वैन में बैठाया जा रहा था तभी लोग पीटने लगे। घटना को लेकर लोग इतने आक्रोशित थे कि आरोपियों की जूते-चप्पल और डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


गौरतलब है कि 28 जून को कन्हैयालाल नामक दर्जी की दुकान में घुसकर दो अपराधियों गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे शहर में जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


घटना के संबंध में बताया गया कि कन्हैयालाल के मोबाइल से उनके बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके कारण रियाज और गौस मोहम्मद कुर्ता पायजामा सिलाने के बहाने कन्हैयालाल की दुकान पर आए गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर हत्या की जिम्मेदारी ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया लेकिन बाद में कोर्ट ने इसे एनआईए के हवाले कर दिया। इस मामले की जांच में एनआईए जुटी हुई है।