DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्रिकेट से जुड़ी हुई. इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पकिस्तान को हरा दिया है. लगातार 7वीं बार भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. पकिस्तान ने इंडिया को 173 रनों का टारगेट दिया था. जिसे भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली.
दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इन दोनों में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसका सामना 9 फरवरी को भारत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में होगा. भारत सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है. यह भारत का सातवां अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा.
भारत ने अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान का नाम आता है. पाकिस्तान 2 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5-5 बार पहुंचे हैं.