1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Dec 2019 01:26:07 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देश भर में लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. शादियों की सीजन में कोई कपल को गिफ्ट में प्याज दे रहा है तो कोई दूल्हे को प्याज की माला पहनाकर फोटो खिंचवा रहा है.
वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बीते दिनों अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को प्याज के इयररिंग्स गिफ्ट किये थे. प्याज के ये इयररिंग्स ट्विंकल खन्ना को बेहद पसंद आए. जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने इन इयररिंग्स को पहनकर फोटो भी खिंचाए. साथ ही दो फोटो भी पोस्ट किये. ट्विंकल एक फोटो में प्याज के ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्याज के ईयररिंग्स दिख रहे हैं, जो कि अंकुरित हो गए हैं.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना ने ईयररिंग्स पहने फोटो शेयर किए हैं. फोटो पोस्ट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि, 'खुशी है कि मुझे इस अमूल्य उपहार को पहनने का मौका मिला जो कि शूट से घर लाए गए थे, इससे पहले कि ये अंकुरित होना शुरू कर देते.' #OnionsAreAGirlsBestFriends