1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jan 2020 07:51:21 AM IST
- फ़ोटो
CHENNAI: तमिलनाडु के चेन्नई से मर्डर की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 42 साल की टीवी एक्ट्रेस ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड का बेरहमी से कत्ल कर दिया है. टीवी एक्ट्रेस एस देवी ने पीट-पीटकर अपने पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है.
घटना कोलाथुर इलाके की है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एस देवी का एक्स ब्वॉयफ्रेंड संबंध रखने के लिए उस पर दबाव डाल रहा था. पुराने रिलेशनशिप को जारी रखने के लिए वो लगातार एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था. जिससे गुस्साई एस देवी ने अपने पति के सामने ही पूर्व प्रेमी रवि के सिर पर हथौड़े से वार कर उसका मर्डर कर दिया.
रवि के सिर पर चोट लगने के बाद वह वहीं गिर पड़ा. जिसके बाद एस देवी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम रवि को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक रवि की मौत हो चुकी थी. हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक रवि फिल्मों मे टेक्नीशियन का काम करता था.