ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

BEGUSARAI: बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को वीरपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर की है जहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी। जबकि दूसरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पचंबा पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजू मल्लिक के 25 वर्षीय पुत्र राजेश मल्लिक के रुप में हुई है। 


परिजनों ने बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहा था तभी ताजपुर गांव स्थित चौराहा पर पहुंचते ही एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.