ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया फादर ऑफ इंडिया, आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का एलान

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया फादर ऑफ इंडिया, आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का एलान

NEWYORK : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया है। मंगलवार को मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को यह नाम दे डाला। देश अब तक राष्ट्रपिता के तौर पर महात्मा गांधी का सम्मान करता है लेकिन ट्रंप ने अब पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया की उपाधि दे दी है। 


बेहतरीन माहौल में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच केमिस्ट्री एक बार फिर से देखने को मिली। दोनों नेताओं ने मिलकर ऐलान किया है कि वह आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। ट्रंप पीएम मोदी से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय प्रधानमंत्री के लिए तारीफों की झड़ी लगा दी। 


अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया के साथ-साथ साथ रॉकस्टार एल्विस प्रिन्सले जैसा बताया। ट्रंप से जब पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ट्रेनिंग सेंटर की बाबत पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि पीएम मोदी साफ कर चुके हैं कि वह इस सब से निपट लेंगे।