GAYA:- बिहार पुलिस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे थाने में पैसे लेने का मामला हो या सड़कों पर वाहनों से वसूली का मामला कार्रवाई के बावजूद भी पुलिस कर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आते और कमाई करने में पीछे नहीं रहते। जिस तरह से ये पैसे की वसूली करते दिखाई देते है उसे देखकर लगता है मानों इन्हें किसी का डर नहीं...ताजा मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के एनएच-2 का है जहां सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर भी ट्रक ड्राइवर से वसूली किए जाने का एक वीडियो सामने आया है।
इस चेक पोस्ट पर रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती है जहां चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी खुल्लेआम पैसे की उगाही करते है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो ट्रक के खलासी ने बनाया है। ट्रक ड्राइवर से जब पैसे की वसूली हो रही थी तभी पास बैठे खलासी ने पुलिस का वीडियो बना लिया और उसे लोगों को शेयर कर दिया। फिर क्या था यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस कर्मी पहुंचते है और दो सौ रुपये लेकर ट्रक को रवाना करते है वही सड़क की दूसरी ओर से भी कुछ पुलिस कर्मी वाहन चालकों से पैसे ले रहे हैं।