1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 17 Feb 2024 09:55:48 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय जिले से आ रही है जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गयी है। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या 9 की है जहां देर शाम आए हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। एक ही परिवार के तीनों लोगों की गोली मारकर मौत के घात उतार दिया। मृतकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव , 25 वर्षीय राजेश यादव और बेटी 21 वर्षीय नीलू कुमारी के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव के पुत्री लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर वार्ड 9 निवासी संजय यादव के बेटे ललन यादव के साथ से हुई थी। इस दौरान संजय यादव के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां बराबर श्रीनगर छर्रापट्टी आती थीं और नीलू भी बराबर अपनी बहन लूसी के घर गोविंदपुर जाती थी। इसी दौरान लूसी के देवर हिमांशु से नजदीकी जान पहचान हो गई।
जिसमें कुछ दिन पहले नीलू की शादी हिमांशु यादव के साथ हुई थी। लेकिन वह लोग लड़की को रखना नहीं चाहता था। उसी के परिवार में किसी अन्य की शादी होनी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद आज उमेश यादव अपने पुत्र राजेश कुमार एवं पुत्री नीलू के साथ गोविंदपुर पहुंच गए और घर में रखने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। तभी तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। एसपी मनीष भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि पिता-पुत्र मिलकर बेटी को गोविंदपुर पहुंचाने गये थे। तभी पहले बेटी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। उसके बाद पिता उमेश यादव और बेटे राजेश यादव को भी गोली मारकर हत्या कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पहले नीलू कुमारी को विदाई कराके ले जाने के लिए बराबर कहा जाता था लेकिन बिदागिरी करा नीलू को नहीं ले जाता था। इसी को लेकर आज बाप बेटे अपनी बेटी नीलू कुमारी के पहुंचाने गये थे।