ट्रांसपोर्टर से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर घर पर चढ़कर अपराधियों ने की 30 राउंड फायरिंग

ट्रांसपोर्टर से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर घर पर चढ़कर अपराधियों ने की 30 राउंड फायरिंग

PATNA:बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है जहां रंगदारी को लेकर अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर पर गोलीबारी की। इस घटना से बाद से परिवार के लोग काफी दहशत में है। 


मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर भोला चौधरी से बदमाशों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। ट्रांसपोर्टर भोला चौधरी बिहटा के परेव के रहने वाले हैं। 


ट्रांसपोर्ट का धंधा करने के साथ-साथ भोला चौधरी बालू का भी कारोबार करते हैं। उनके मोबाइल पर अपराधियों ने कॉल किया था और दस लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांगे थे। फोन पर बदमाशों ने धमकी भी दी थी कि यदि इसके बारे में पुलिस को बताए या कैश नहीं पहुंचाएं तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। 


बदमाशों के धमकीभरे कॉल के बाद जब भोला चौधरी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश हथियार से लैंस होकर उनके घर पर पहुंचे गये। फिर घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने इस दौरान करीब 30 राउंड फायरिंग की। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 


जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक बदमाश गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गये। गोलीबारी की इस घटना से भोला चौधरी और उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित भोला चौधरी ने बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है साथ ही अपराधियों पर कार्रवाई करने की भी बात दोहराई है।