PATNA: राजधानी पटना से शादी में मिले धोखे की एक अनोखी घटना सामने आई है. ट्रांसजेंडर को पहले प्यार हुआ...फिर उसने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई, कुछ दिनों तक सब ठीक चला लेकिन ट्रांसजेंडर का पति अब उसे पहचानने तक से इनकार कर रहा है.
पति की चीटिंग से परेशान ट्रांसजेंडर ने बिहार राज्य महिला आयोग में न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ 25 मार्च, 2019 को भोजपुर के बखोरापुरवाली काली मंदिर में हुई थी. लड़के को पहले से इसकी जानकारी थी कि वह एक ट्रांसजेंडर है. बावजूद उसने पीड़ित को स्वीकार कर उससे शादी की. शादी के कुछ दिनों तक वे दोनों खुशहाल रहें.
कुछ दिनों के बाद दोनों अपने-अपने काम के सिलसिले में अलग रहने लगे. अब जब पीड़ित उसको फोन करती है, तो वह फोन नहीं उठाता है, साथ ही कॉल करने पर धमकी देता है. पति सुसाइड करने के साथ खुद के परिवार का कत्ल करके मर्डर का इल्जाम पीड़ित के ऊपर लगाने की धमकी देता है. ट्रांसजेंडर ने महिला आयोग को अपनी मुलाकात की तस्वीरें और मंदिर का मैरेज सर्टिफिकेट भी दिखाया. वहीं इस पूरे मामले पर आरोपी पति विकास कुमार ने कहा कि वो ट्रांसजेंडर को जानता तक नहीं है. अपने ऊपर लगाये गये आरोों से उसने इनकार कर दिया है. दोनों की बातें सुनने के बाद आयोग ने 28 फरवरी को दोनों को साक्ष्य के साथ आने का निर्देश दिया है.