अब रेल टिकट काउंटर खोलने की तैयारी, पीयूष गोयल बोले.. अगले दो से तीन दिनों में खिड़की से टिकट

अब रेल टिकट काउंटर खोलने की तैयारी, पीयूष गोयल बोले.. अगले दो से तीन दिनों में खिड़की से टिकट

PATNA: 1 जून से सिलेक्टेड पैसेंजर ट्रेनें चलाने का एलान कर चुके रेलवे ने अब जल्द ही टिकट काउंटर खोलने का संकेत दिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे. पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में आपदा की स्थिति के अंदर रेलवे ने जिस भूमिका का निर्वहन किया है वाकई उसका कोई जोड़ नहीं है.

कैंसिल टिकट का काउंटर से ले सकते हैं पैसा

गोयल ने कहा कि 1 जून से 200 नॉन-एसी ट्रेनें की सूची कल जारी कर दी गई थी और आज सुबह 10 बजे से इसकी बुकिंग शुरू हुई. अभी ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. देशभर में  लगभग 1.7लाख कॉमन सर्विस सेंटरों पर कल से बुकिंग शुरू होगी. 2-3दिन बाद विभिन्न स्टेशनों पर काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू जाएगी. इससे जिन्होंने भी काउंटरों से टिकट बुकिंग की थी वो काउंटर पर जाकर अपना कैंसिल टिकट का पूरा पैसा वापस ले सकेंगे.  

आगे और ट्रेन चलाने की होगी घोषणा

गोयल ने कहा कि हम इस संबंध में एक प्रोटोकॉल विकसित कर रहे हैं. हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करेंगे. हमने रेलवे स्टेशनों पर सभी दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, केवल टेकअवे की अनुमति होगी. बता दें कि एक जून से कोरोना संकट के कारण बंद हो गयी रेलगाडियों को शुरू करने का रेलवे का सिलसिला तेज हो गया है. भारतीय रेल ने उन 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, जिनका परिचालन एक जून से शुरू किया जायेगा. 200 ट्रेनों यानी 100 जोड़ी ट्रेन में बिहार की 20 जोडी ट्रेन शामिल हैं. हालांकि कई और ट्रेन बिहार होकर गुजरेंगी और जो राज्य के अलग अलग रेलवे स्टेशन पर रूकेंगी.