1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 27 Apr 2023 10:12:03 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: हाजीपुर रेलवे स्टेशन में DRI ने बड़ी कार्रवाई की है। कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 4 किलो 996 ग्राम सोना बरामद किया गया है। साथ ही तीन सोना तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बरामद सोना की कीमत करीब 3 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। सोना तस्कर के पास से 40 लाख कैश भी बरामद किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर DRI ने कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्करों को हाजीपुर से पटना ले जाया गया है। जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार से सोना की खेप भारत लाया गया था। जिसे गोरखपुर ले जा रहे थे। दो तस्कर इसे लेकर जलपाईगुड़ी स्टेशन से चढ़े थे। एक तस्कर की गिरफ्तारी गोरखपुर से की गयी है। फिलहाल डीआरआई पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।