हो जाएं सावधान ! अब ट्रेन में लगेगी भूख तो देना पड़ेगा ज्यादा पैसा

हो जाएं सावधान ! अब ट्रेन में लगेगी भूख तो देना पड़ेगा ज्यादा पैसा

NEW DELHI : साल का आखिरी महीना आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में महीना बदलने के साथ ही साथ एक दिसंबर से कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिससे आपकी जेब भी ढ़ीली हो सकती है. जी हां इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इनमें कई ऐसे बदलाव भी शामिल है जिससे आपको राहत मिलेगी तो दूसरी ओर आपको नुकसान भी हो सकता है.


RBI घटा सकता है रेपो रेट- 

भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। तीन से पांच दिसंबर तक चलने वाली एमपीसी बैठक में रेपो रेट को घटाकर 4.90 फीसदी किया जा सकता है. 


गैस सिलेंडर के दाम में मिलेगी राहत !
 
 रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है. इससे पहले लगातार तीन महीने से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. अब बताया जा रहा है कि इस बार नए साल के पहले उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिसंबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं.



ट्रेन में चायनाश्ता और खाना होगा महंगा - 


लाखों रेल यात्रियों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है. अब ट्रेनों में चाय- नाश्ता और खाना महंगा हो जाएगा. इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के मुताबिक़ राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होगा। इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। दूसरी में यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो जाएगा.


महंगे होंगे सभी टैरिफ प्लान -

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टैरिफ प्लान की कम-से-कम कीमत तय करने से इनकार कर दिया .यानि की अब सभी टैरिफ प्लान महंगे हो जाएंगे. जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने एक दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के प्लान 35 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं

IDBI ग्राहकों को बड़ा झटका -

आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को भी बड़ा झटका लग सकता है. इस बैंक के ग्राहकों को एक दिसंबर से दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज देना होगा. इसके अलावा कम बैलेंस के कारण ट्रांजेक्शन फेल होता है तो उसे हर फेल होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपए चार्ज देना होगा।