PATNA: जब भाई की ट्रेन लेट हुई तो युवक ने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैला दी. जिससे हड़कंप मच गया. ट्रेन खाली कराने के बाद जांच की गई तो कुछ नहीं मिला. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
रवाना होते ही मिली सूचना
बताया जा रहा है कि दिल्ली से पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए ट्रेन संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से दिल्ली से रवाना हुई. ट्रेन रवाना होते ही रेलवे को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली. बम की सूचना मिलने के 10 मिनट बाद ही शाम 4:20 बजे दादरी स्टेशन पर रोक दिया गया और 500 पुलिसकर्मियों ने ट्रेन को घेर लिया. लेकिन खोजने के बाद कुछ नहीं मिला.
रेल मंत्री को युवक ने किया ट्वीट
संजीव गुर्जर ने ट्वीट किया कि मैं यह सूचना देना चाहता हूं कि राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम रखे हुए है. इस ट्वीट को उसने रेलमंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली पुलिस को दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया. फिर युवक ने ट्वीट कर माफी मांगी और लिखा कि यह मेरे द्वारा मानसिक तनाव के कारण ट्वीट किया गया. भाई की ट्रेन लेट हो गई. इसको लेकर मैं माफी मांगता हूं.