स्मार्टफोन की लत बेहद खतरनाक: ट्रेन की चपेट में आने से 2 लड़कों की दर्दनाक मौत, रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल गेम खेलने के दौरान हादसा

स्मार्टफोन की लत बेहद खतरनाक: ट्रेन की चपेट में आने से 2 लड़कों की दर्दनाक मौत, रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल गेम खेलने के दौरान हादसा

 DESK: जबसे लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन आया है जिन्दगी स्मार्ट बन गयी है। लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हैं और असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। कोई सेल्फी और रील्स बनाने के चक्कर में हाथ से जान धो देते हैं तो कोई मोबाइल पर गेम खेलने के कारण अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। 


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो लड़के रेलवे की पटरी पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था। मोबाइल पर गेम खेलने में दोनों इतना व्यस्त हो गया कि उन्हें सामने से आ रही ट्रेन के हॉर्न की आवाज भी सुनाई नहीं दिया। फिर क्या था दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गयी थी। 


पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के रिसाली इलाके में रेलवे की पटरी पर बैठकर दोनों मोबाइल में गेम खेलने लगे। दोनों मोबाइल में इतने व्यस्त हो गये कि सामने से आ रही दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुनाई दिया। नतीजा यह हुआ है कि दोनों की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। शनिवारी की शाम 7 बजे हुई इस घटना के बाद दोनों की पहचान पूरन साहू और वीर सिंह के रूप में हुई है दोनों की उम्र करीब 15 साल थी। 


दोनों भिलाई के रिसाली सेक्टर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।