नये ट्रैफिक रूल्स के साइड इफेक्ट्स, ‘हेलमेट’ नहीं लगाने पर बस चालक का कटा चालान

नये ट्रैफिक रूल्स के साइड इफेक्ट्स, ‘हेलमेट’ नहीं लगाने पर बस चालक का कटा चालान

NOIDA: देश में लागू किये गये नये ट्रैफिक रूल्स का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. जबसे नया ट्रैफिक रूल लागू हुआ है, तबसे देश भर में बढ़े चालान को लेकर आए दिन नया विवाद सामने आते रहता है.


नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने के कारण कथित रूप से उसका 500 रुपये का चालान काटा गया है. निरंकार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इस चालान को देखा. 


निरंकार सिंह ने कहा कि वो संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वो अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि चालान नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने नहीं काटा है बल्कि परिवहन विभाग ने फाइन किया है.