पटना में जाम पर सदन में त्राहिमाम, सरकार ने ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं ज्यादा गाड़ियों को बताया कारण

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 18 Jul 2019 04:52:51 PM IST

पटना में जाम पर सदन में त्राहिमाम, सरकार ने ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं ज्यादा गाड़ियों को बताया कारण

- फ़ोटो

PATNA : अगर आप राजधानी में जाम की समस्या का सामना कर रहे और इस उम्मीद में बैठे हैं कि आने वाले दिनों में पटना का ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधर जाएगा तो आपको निराश होना पड़ेगा। दरअसल सरकार पटना में जाम के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट को वजह मानने की बजाय गाड़ियों की ज्यादा संख्या को कारण बता रही है। राजधानी में जाम की समस्या के मुद्दे को बिहार विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा ने उठाया तो सरकार की तरफ से मंत्री विजेंद्र यादव ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब लोग और गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी तो जाम का सामना करना ही पड़ेगा। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं। सड़क पर उनकी तादाद ज्यादा है लिहाजा जाम की समस्या होनी तय है. मंत्री ने इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट को जिम्मेवार मानने से इनकार कर दिया. मंत्री जी का जवाब सुनकर एमएलसी मदन मोहन झा सन्न रह गए तब उनके सहयोगी प्रेमचंद्र मिश्रा ने ट्रैफिक पुलिस को ट्रेंड करने की मांग करते हुए ये आरोप लगाया कि पटना में तनाव के कारण ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट