DELHI : मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन संघर्ष के लिए तैयार हो गए हैं। लेफ्ट और कांग्रेस समर्थित 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने मोदी सरकार के खिलाफ अगले साल 8 जनवरी को भारत बंद बुलाने का फैसला किया है।
सोमवार को ट्रेड यूनियन के अखिल भारतीय सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ यानी पी एम एस ने भारत बंद के आह्वान का समर्थन नहीं किया है।
देश के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने या बंद बुलाया बंद बुलाने वाले यूनियन में INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC शामिल हैं।