ट्रैक्टर ने किसान को कुचला, ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर लगाया गंभीर आरोप

ट्रैक्टर ने किसान को कुचला, ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर लगाया गंभीर आरोप

BEGUSARAI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बार फिर ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।


वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने सिहमा रोड को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध के सिहमा गांव स्थित दो खुट के रविदास टोला के पास की है। इस घटना में मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत दो खूंट सीहमा गांव स्वर्गीय लखन सिंह का 55 वर्षीया देवकी की रुप में हुई।  


इसके अलावा परिजनों ने बताया कि वह अपने मवेशी का चारा लाने के लिए दियारा खेत जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रेक्टर ने उसे कुचल दिया है। जिससे किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसके बाद ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया। वही घटना से आक्रोशित स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि यह मौत होने की कोई पहली घटना नहीं है। यहां बालू माफिया का राज चलता है, जिसका सत्ता और थाना का संरक्षण प्राप्त है। इस तरह का दुर्घटना लगातार होते रहता है और जब ग्रामीण हंगामा करते हैं तो दो चार दिन बंद रहता है और फिर सब कुछ जस की तस हो जाती है। 


उधर, समाजसेवी अंकित कुमार ने दुर्घटना में हुए मौत को खनन माफियाओं द्वारा की गई हत्या बताया है। फिलहाल मौत की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस, मटिहानी अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने का भरोसा दिलाया है। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।