ट्रैक्टर ने 2 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर ने 2 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

JAMUI : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के केवली गांव में केनुहट रतनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 वर्षीय उजित कुमार को ठोकर मार दी और बचाने पहुंची दादी अमोली देवी को भी चोटें आई है. घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर लक्ष्मीपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने जमकर बवाल काटा. 


आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने जमुई-खड़गपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर गौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति अजय यादव का है. इस वजह से पुलिस भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 


परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रैक्टर को जब्त किया जाए और मालिक की गिरफ्तारी हो नहीं तो वे लोग पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने नहीं देंगे. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ के काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.