TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजीत सिंह गिरफ्तार, रोहतास पुलिस ने वाराणसी में दबोचा

TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजीत सिंह गिरफ्तार, रोहतास पुलिस ने वाराणसी में दबोचा

ROHTAS: रोहतास पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 3 साल पूर्व 2021 के दिसंबर महीने में बघैला ओपी थाना क्षेत्र के सियावर गांव के मंदिर में आरती के दौरान कृष्ण बिहारी उपाध्याय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 


इस हत्याकांड में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी अजीत सिंह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी एक विशेष टीम के द्वारा की गई। रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि फरार अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 


मामले में अब तक कुल चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है। कृष्ण बिहारी उपाध्याय जब अपने पुत्र राजेश उपाध्याय के साथ गांव के एक मंदिर में आरती कर रहे थे। तभी कनपटी में सटाकर गोली मारी गयी थी। मामला आपसी रंजीत से जुड़ा हुआ था।