DESK: टीएमसी सांसद और बंगाली सिनेमा कि एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती इन दिनों इन्टरनेट की सेंसेशन बनी हुए है. बता दें एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी मिमी का पहला हिंदी सॉन्ग 'अंजना' रिलीज़ हो गया. 22 सितंबर को रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को तीन दिन में 5 लाख बार देखा जा चुका है.
यही नहीं मिमी ने इस गाने के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल को भी लॉन्च किया है. 3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो सांग में आपको सिर्फ मिमी ही नजर आती हैं. उन्हें कभी डर्ट बाइकिंग करते तो कभी खूबसूरत लोकेशन्स पर जलवे बिखेरते दिखाया गया है.
मिमी ने बताया कि ये उनका पहला गाना है जो कि उनके लिए काफी खास है . साथ ही मिमी के इस गाने को काफी लोगों ने पसंद भी किया है. कई यूजर्स ने तो अच्छे कमेंट्स भी दिए है.