1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Nov 2019 12:51:42 PM IST
- फ़ोटो
KOLAKATA : तृणमूल कांग्रेस के 4 सांसदों पर सीबीआई नकेल कसने की तैयारी में है। नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगता राय, प्रसून बनर्जी, सुवेंदु अधिकारी, काकोली घोष दस्तीदार का नाम सीबीआई अपनी 4 सीट में रखेगी। सीबीआई ने इन सांसदों का नाम 4 सीट में रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुमति मांगी है।
सीबीआई ने ममता बनर्जी के इन चार सांसदों के ऊपर चार्जशीट के लिए लोकसभा स्पीकर से तकरीबन 2 महीने पहले अनुमति मांगी थी लेकिन अब तक स्पीकर के परमिशन का इंतजार है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पीकर को सीबीआई की तरफ से अगस्त और सितंबर महीने में दो बार पत्र लिखकर टीएमसी सांसदों पर कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी गई है। लोकसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के साथ सीबीआई नारदा घोटाले में चार्जशीट दाखिल करेगी।