बंगाल चुनाव : TMC कैंडिडेट की कोरोना से मौत, 4 दिनों से अस्पताल में थे एडमिट

बंगाल चुनाव : TMC कैंडिडेट की कोरोना से मौत, 4 दिनों से अस्पताल में थे एडमिट

DESK : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और बंगाल चुनाव के बीच इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीएमसी उम्मीदवार की कोरोना से मौत हो गई है. मौत के बाद पूरे तृणमूल कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. 


बंगाल चुनाव में खरदह विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें 21 अप्रैल को कोलकाता की आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आजसुबह उनकीअस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि 22 अप्रैल को खरदह विधानसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है.


इधर काजल सिन्हा की मौत पर टीएमसी प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है. ममता बनर्जी ने लिखा है, '' यह सुनकर बहुत ज्यादा दुख हुआ. खरदह से हमारे उम्मीदवार काजल सिन्हा की कोरोना के चलते मौत हो गई. उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था. वह पार्टी के पुराने सदस्यों में से एक थे. हम उन्हें मिस करेंगे. उनके चाहने वालों और उनके परिजनों के प्रतिमेरी संवेदनाएं हैं.''