TMC विधायकों के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, राज्यपाल से भी कर सकती हैं मुलाकात

TMC विधायकों के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, राज्यपाल से भी कर सकती हैं मुलाकात

DESK: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के नतीजे सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में TMC की शानदार वापसी हुई है। पश्चिम बंगाल में जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पार्टी के विधायकों के साथ शाम 4 बजे टीएमसी मुख्यालय में बैठक करेंगी। जिसके बाद आज शाम 7 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर सकती हैं।


बताया यह भी जा रहा है कि ममता बनर्जी की ओर से राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके बाद ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में TMC ने 213 सीटें हासिल कीं वहीं BJP ने 77 सीटों पर जीत  मिला। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता को धन्यवाद दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल के विकास के लिए आगे भी काम जारी रखेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकना है जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है।