PATNA: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि की घोषणा बीपीएससी ने कर दी है। पहले यह परीक्षा रद्द हुई थी जो अब 19 जून से लेकर 22 जुलाई तक ली जाएगी। बीपीएससी ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस एग्जाम में गेस्ट टीचरों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। तीसरे चरण की इस परीक्षा में 87 हजार 774 शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।
बता दें कि यह परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी। इसके साथ ही सेकेंडरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा 28 जून को ली जाएगी जबकि प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक के लिए परीक्षा 29 जून को आयोजित होगी।
गौरतलब है कि TRE-3 की परीक्षा 27 से 30 जून के बीच लिया गया था। जिसे रद्द कर दिया गया था। अब उसी परीक्षा की तिथि घोषित की गयी है। बीपीएससी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।