Bihar by election : तिरहुत MLC उपचुनाव के आज से शुरू होगा नामांकन, चार कैंडिडेट के मैदान में उतरने की संभावना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Nov 2024 07:48:53 AM IST

Bihar by election :  तिरहुत MLC उपचुनाव के आज से शुरू होगा नामांकन, चार कैंडिडेट के मैदान में उतरने की संभावना

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के तिरहुत में पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी ह। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए है। उसको लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएग। 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। इसके अगले दिन 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 


जानकारी के अनुसार तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा लिया है। इसमें राजद समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन, जदयू समर्थित अभिषेक झा, राजेश कुमार रौशन और राकेश रोशन शामिल है। इस सीट को लेकर रसीद कटवाने के लिए सामान्य वर्ग के लिए दस हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार शुल्क है। 


वहीं, स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बीते बुधवार को जारी कर दिया गया। चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं। अब इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम 9 दिसंबर को आयेगा। प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है। इसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है। हालांकि, अभी भी पुरुष के तुलना में महिला वोटर की संख्या काफी कम है। पुरुष वोटर एक लाख सात हजार 401 है। वही महिला मतदाता की संख्या सिर्फ 47 हजार 419 है। 


बता दें कि, तिरहुत सीट के लिए  18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है।