PATNA : बिहार में कोरोना वैक्सिनेशन अभियान सुस्त रफ्तार से चल रहा है लेकिन राज्य सरकार अब टीकाकरण अभियान को तेजी देने के लिए टीका एक्सप्रेस की मदद लेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। शहरी क्षेत्रों के लिए आज 121 टीका एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री ने रवाना किया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह टीका एक्सप्रेस अलग-अलग शहरों में जाएंगी और टीकाकरण अभियान को तेजी दी जाएगी।
बिहार के अंदर वैक्सीनेशन सेंटर पर टीके की कमी लगातार देखने को मिल रही है। राजधानी पटना में आज 8 दिनों के बाद 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन मिली है। ऐसे में टीका एक्सप्रेस की शुरुआत किए जाने के बाद सवाल उठना लाजमी है कि जब टीके की उपलब्धता ही नहीं है तो इस एक्सप्रेस के जरिए अभियान में कितनी तेजी लाई जा पाएगी। बुधवार को टीका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बैठक के बाद बताया था कि 18 से 45 साल तक के लोगों के लिए जिलों को टीका भी उपलब्ध कराया गया है और अब तक एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लक्ष्य रखा गया है कि इस साल के अंत तक सभी लोगों को टीका दे दिया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक टीका एक्सप्रेस को रवाना कर स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती अभी भी राज्य के अंदर टीके के स्टॉक को बनाए रखना है क्योंकि टीका एक्सप्रेस तब तक सफल नहीं हो पाएगा जब तक वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होगी।