1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 12:19:08 PM IST
- फ़ोटो
BARELI: आजकल युवाओं के बीच टिक-टॉक का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. टिक टॉक जानलेवा भी साबित हो रहा है, बावजूद इसके जिसे वीडियो बनाने की बुरी लत गई है, वो मानने को तैयार नहीं है. बरेली में टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई है.
मामला बरेली के हाफिजगंज की है, जहां रिवॉल्वर के साथ टिक टॉक वीडियो बना रहे इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है. लड़के की मौत के बाद कोहराम मच गया है. दरअसल किशोर नाम के छात्र को टिक टॉक वीडियो बनाने का बहुत शौक था. अक्सर वीडियो बनाकर वो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करता था. लेकिन उसे ये पता नहीं था टिक टॉक का क्रेज एक दिन उसकी जान ले लेगा.
टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए किशोर ने अपनी मां से लाइसेंसी रिवॉल्वर मांगा. मां ने गलती की और अपने बच्चे को बंदूक थमा दी. उसके बाद लड़का अपनी कनपटी पर बंदूक रखकर मोबाइल से टिक-टॉक वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान ट्रिगर दबा और उसे गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. आपको बता दें कि मृतक के पिता आर्मी में हैं. वहीं इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.